गंगापुर के योगेश ने पाया अजमेर विश्वविद्यालय की मेरिट में चौथा स्थान
गंगापुर. .( दिनेश लक्षकार) कस्बे के युवा शिक्षक योगेश दाधीच ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की वर्ष 2018 की मेरिट में एमए दर्शनशास्त्र में चौथा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में भूगोल व्याख्याता योगेश पिछले 25 वर्ष से कस्बे के आचार्य श्री तुलसी अमृत महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं। वे इससे पूर्व एमए राजस्थानी में स्वर्णपदक प्राप्त करने के साथ-साथ एमए इतिहास, हिंदी साहित्य और भूगोल में भी विश्वविद्यालय की मेरिट में स्थान प्राप्त कर चुके हैं। पंद्रह विषयों में पीजी के साथ विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में दस हजार से अधिक अंक प्राप्त करके विश्वरिकॉर्ड भी बना चुके हैं। युगीन शिक्षा प्रवाह के माध्यम से स्कूलों के विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हैं। पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच के पुत्र योगेश की इस उपलब्धि पर नगरपालिका चेयरमैन दिनेशचन्द्र तेली, वाइस चैयरमैन धर्मेंद्र गहलोत, आईएएस गौरव बुडानिया, एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश कुमार गोयल, उपखण्ड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा सहित शिक्षाविदों और अधिकारियों ने बधाई दी है।