महासंघ (एकीकृत) शाहपुरा शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
22-01-2023रविवार कोअखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ब्लॉक शाहपुरा की बैठक धरती देवरा पर संपन्न हुई, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान ईश्वर सिंह तंवर जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत, विशिष्ट अतिथि हरीवल्लभ शर्मा, रामधन बेरवा, नरेंद्र सिंह राणावत,सुरेश चंद्र, राजेंद्र सांवरिया ने की, तंवर ने गजराज सिंह राठौड़ को शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त व कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व महामंत्री भारत वैष्णव, राधेश्याम बलाई को बनाया गया। कार्यक्रम को हरीवल्लभ शर्मा जिला महामंत्री , रामधन बैरवा- प्रदेश संयुक्त सचिव एवं जिलाध्यक्ष समग्र शिक्षक संघ, सुरेश चंद्र रेगर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के महामंत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबोधक संघ नरेंद्र सिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष प्रबोधक संघ के नंदलाल शर्मा, राजेंद्र सांमरिया जिला प्रतिनिधि आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर ने ब्लॉक स्तर के साथियों की समस्याओं को सुना एवं तंवर ने बताया कि संगठन पर विश्वास रखें संगठन कार्य करता आया है और कर्मचारियों की समस्याओं को निवारण भी करता आया है एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान चंपावत ने मुख्यमंत्री की वार्ता में शामिल हुए हैं ।कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है कर्मचारियों की वेतन समिति बहुत यह जल्दी पूरी कराने का संगठन द्वारा प्रयास किया जा रहा है अंत में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस कार्यक्रम में अजीज मोहम्मद, पवन कुमार छिपा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ,जोरावर सिंह राणावत, महावीर खटीक, नरेंद्र मीणा, कुसुमलता गुर्जर, दुर्गेश पारीक, महावीर शर्मा, रफीक मोहम्मद, शकीला रंगरेज, प्रेमचंद कोली, जगदीश बंजारा, राजमल बंजारा, गिसू लाल कुमावत, रामदेव, चांदमल, राजेंद्र आचार्य, सुनील जोशी, चंद्रप्रकाश शर्मा, जय सिंह राणावतआदि कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे