बसंती रंग में रंगे चारभुजा नाथ, लगाया छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
भीलवाड़ा 25जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के बसंत ऋतु आगमन पर चारभुजा नाथ बसंती रंग में रंग कर पीत वस्त्र धारण कराए गए जिसमें चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा , वाद्य यंत्रों व भजन मंडली सहित भजन गायको द्वारा भजन गंगा का विशेष आयोजन हुआ मंदिर के शिखर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड एवं विभिन्न ट्रस्टयो के सानिध्य में ध्वजा अर्पण की गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का विशेष आयोजन छीतर मल, राकेश ,सुरेश ,सुनील सोनी की ओर से आयोजित हुआ बसंत पंचमी के आगमन के अवसर पर चारभुजा नाथ को विशेष तौर पर नये बनवाए गए आकर्षक पीली पोशाक धारण कराई गई चारभुजा नाथ के भक्तों के शादी की सालगिरह व जन्मदिन पर ऐसे आयोजन होते आये हैं जिसमें प्रातः 9 बजे से 12: बजे तक छप्पन भोग दर्शन ,भजन गंगा का विशेष आयोजन भजन गंगा मे गायिका मधु काबरा व सुनीता खटोड़ द्वारा चारभुजा के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई दोपहर में छप्पन के बाद महाआरती के तत्पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया