पंचायत सहायक/विद्यालय सहायक करेंगे जयपुर कूच
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा ।जिले के शाहपुरा व फूलियाकलां ब्लॉक के सभी पंचायत सहायक विद्यालय सहायक आगामी 2फरवरी को प्रदेश स्तरीय आन्दोलन व विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे भाग लेने जयपुर कूच करेंगे।सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे किये वादे को याद दिलाने तथा संविदा शोषण से मुक्ति सहित पंचायत सहायकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के महा आन्दोलन मे प्रत्येक पंचायत सहायक भाग लेगा तथा अबकी बार जयपुर की धरा पर पंचायत सहायकों का बहुत बडा जनसैलाब नजर आएगा। जिसमें शाहपुरा ब्लॉक के समस्त विद्यालय सहायक धीरज डीडवानिया मनीष पाराशर राजेश सेन धर्म सिंह यादव चांदमल कोली नवीन जांगिड़ शशिकांत शर्मा बलदेव रेगर भाग लेंगे।