गिरधर सिंह मीणा होंगे शाहपुरा के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के कार्यालय में सुनीता यादव के स्थानांतरण के पश्चात गिरधर सिंह मीणा बनेड़ा उपखंड अधिकारी को शाहपुरा का कार्यवाहक उपखंड अधिकारी का पद सौंपा गया।गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी का पद खाली होने के पश्चात उपखंड क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी कार्य रुके हुए थे एवं जाति मूल जैसे प्रमाण पत्रों में जनता परेशान हो रही थी।