आमजन पुलिस पर कैसे करें विश्वास दबंग सरपंच रिश्तेदारों ने पत्रकार पर दूसरी बार किया हमला
शाहपुरा भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला उपखंड क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार द्वारा 26 जनवरी समारोह में सरपंच परिवार मंच पर की खबर प्रकाशित की उससे आक्रोशित होकर रात्रि में पत्रकार के घर पर जाकर तोड़फोड़ करने आशय को लेकर पुलिस थाना में नामजद रिपोर्ट पेश की और फुलिया कला थाने ने मुख्य अपराधियों को प्रथम सूचना रिपोर्ट मैं र्दज होना के बाद भी अपराधियों पर कार्यवाही नहीं करने आरोप लगाया जानकारी के अनुसार फुलिया कला पत्रकार राजेश शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी खबर प्रकाशित करने को लेकर दबंग सरपंच एवं सरपंच के रिश्तेदार ने धमकाया एवं मारपीट की इस बार भी सच्चाई जनता के सामने लाने पर सरपंच एवं सरपंच के रिश्तेदारों ने आक्रोशित होकर घर में प्रवेश कर तोड़फोड़ की एवं धमकाते हुए व्हाट्सएप पर लठमारना एवं लातों के भूत बातों से नहीं मानते आदि भाषाओं का प्रयोग कर चोथे स्तंभ को हिलाने का एवं डराने का प्रयास किया एवं जान से मारने अप्रत्यक्ष धमकी देने की बात रिपोर्ट में बताई गई लेकिन फुलिया कला थाना एवं उसके खिदमतगार सरपंच एवं उनके के रिश्तेदार को राजनीतिक शरण देते हुए दबाव में एवं 4 साल के नाबालिक बच्चे से अपराध होने का तथ्य पेश किया जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं आम जनता के साथ कानून के रखवाले कैसा व्यवहार करते होंगे कुछ खराब व्यक्तियों के कारण पुरा महकमा बदनाम होता है और पुलिस का कथन है कि आमजन में विश्वास अपराधियों में डर कैसे कायम होगा।
इनका कहना है
मांगीलाल एसआई
पत्रकार साहब ने रिपोर्ट पेश की जिसमें नामजद नहीं बताए गए एवं 151 में पाबंद कर दिया है एवं मोबाइल पर धमकी के अपराध छोटे बच्चे द्वारा वायरल हुए हैं।