ढिकोला में बाल समारोह आयोजित
राज्य और राष्ट्रीय स्तर मैं भाग लेने वाले दो भाई वीर सिंह रणवीर सिंह मीणा एक साथ सम्मानित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बाल समारोह आयोजित किया एवं भामाशाह एवं विद्यार्थियों का सम्मान समारोह के साथ वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें दो भाइयों वीर सिंह एवं रणवीर सिंह मीणा को विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर तेराकी एवं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने पर सम्मानित किया गया।जानकारी के अनुसार शाहपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह समागम आयोजित किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर प्रसाद मीणा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामसुख गाडरी प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बलाई गोपाल कृष्ण पटवारी अतिथि रहे।प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीणा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय के नामांकन भौतिक विकास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया समारोह में कक्षा में उत्कृष्ट छात्रों एवं विद्यालय के भामाशाह का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा ढिकोला क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वीर सिंह मीणा एवं राज्य स्तर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रणवीर सिंह मीणा को जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ मदन लाल लगाया इस्माइल खां कायमखानी,राजेश सेन, मनीष पाराशर, धर्म सिंह ,हरीश छबलानी, कोशल्या चावला, रामदयाल जाट, इंद्रा बैरवा, रेखा मीणा गोपाल कोली नमो नारायण मीणा, बुद्धि प्रकाश लखारा, मोशमी मीणा मौजूद रहे। प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीणा ने सभी अतिथियो और ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आदि ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे।