राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 195 पेंडिंग व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण एंव 2 करोड़ 1 लाख 25 हज़ार के अवार्ड किये पारित।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका शाहपुरा में 2 बेंचों का गठन कर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एन0आईए0 एक्ट प्रकरण एंव बैंक, बिजली विभाग के प्री-लिटीगेशन के प्रकरणो के साथ राजस्व के प्रकरणो का भी निस्तारण किया गया।
बेंच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में कुल ए डी जे कोर्ट, ए सी जे एम कोर्ट तथा जे एम कोर्ट शाहपुरा के कुल 165 लंबित एंव 30 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया एंव 2 करोड़ 1 लाख 25 हज़ार के अवार्ड पारित किए।
बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में तथा एस डी एम शाहपुरा गिरधरसिंह की सदस्यता में बेंच का गठन किया गया जिसमें एस डी ओ कोर्ट शाहपुरा, तहसील शाहपुरा तथा एस डी ओ कोर्ट फूलियाकलां व तहसील फूलियाकलां के लंबित व प्रिलिटिगेशन राजस्व प्रकरणो का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीशगण के अतिरिक्त लोकअदालत सदस्य अंकित शर्मा, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील शर्मा, अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास, दुर्गालाल राजोरा, त्रिलोक चंद नौलखा, के.सी सुवालका, आशीष पालीवाल, नमन ओझा, चावण्डसिंह शक्तावत, निखिल व्यास एवं ए. वी.वी.एन. एल से सहायक अभियंता पुनीत कुमार, अतुल अग्रवाल, एस.बी.आई बेंक मैनेजर विक्रम कुमार मीणा, पी एन बी से राजेश देवनानी बी ओ बी से नवीन राठौर आदि उपस्थित थे।