*स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म उत्सव मनाया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। महलों के चौक में स्थिति श्रीमद दयानंद महिला शिक्षण केंद्र पर विद्यार्थियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म के 200 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया। संस्थान के मंत्री गोपाल राजगुरु ने स्वामी जी के शाहपुरा प्रवास के संस्करण भी छात्रों को सुनाएं। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दयानंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी महिला शिक्षण केंद्र पर छात्रों को दिखाया गया। इस दौरान आर्य सदस्य ओम प्रकाश चितलांगिया, संतोष सिंह चौधरी, बलवान पोरवाल, सत्यनारायण सेन, सुनील बेली, कन्हैया लाल आर्य, मिथिलेश कवर, आर्य समाज के मंत्री गोपाल राजगुरु सहित कई जने मौजूद थे।