गंगापुर में शिक्षकों की समस्याओं के लिए राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने दिया ज्ञापन
। गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत तहसील सहाड़ा की ओर से जन आधार ऑथेंटिकेशन में प्रगति न्यून रहने पर शासन सचिव के द्वारा प्रदत सीसीए रूल्स के तहत नोटिस जारी करने पर मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार गंगापुर को तहसील अध्यक्ष हरि वल्लभ शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर ने बताया कि शासन सचिव द्वारा डीबीटी योजना अंतर्गत आधार एवं जन आधार ऑथेंटिकेशन विद्यालयों पर थोपा गया, जिससे कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होते हुए भी शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है जिससे छात्रों को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है तथा आधार एवं जन आधार संशोधन शिक्षकों के हाथ में नहीं है । इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार पारीक, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल सालवी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल रेगर, जिला प्रतिनिधि कमलेश कुमार सालवी, वरिष्ठ प्रबोधक अवधेश कुमार शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत संगठन सचिव गौतम कुमार चंदेल, राम गोपाल बैरवा आदि शिक्षक उपस्थित थे।