गंगापुर में नि: शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ शुभारंभ
गंगापुर – रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
-कुसुमलता वागरानी चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं अंधता नियंत्रण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप एवं भारत विकास परिषद गंगापुर द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है नगर के बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हो रहा है । शिविर प्रभारी चमन लोसर ने बताया कि शिविर में भर्ती किए जा रहे सभी रोगियों का लायंस हॉस्पिटल सुभाष नगर भीलवाड़ा में बिना टांके के ऑपरेशन किए जाकर आईएएल कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा । इस शिविर में सेवा डेंटल द्वारा दंत रोग चिकित्सक द्वारा दांतों की जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है।