महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विविध धार्मिक कार्यक्रम व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होगा!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को विभिन्न शिवालयों में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे! शहर में बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
भगवान भोलेनाथ की बारात में शिवलिंग की झांकी , शिव पार्वती की जीवंत झांकी , हारे के सहारे खाटू श्याम जी झांकी तीन विशाल रथ पर, भगवा पताको के साथ निकाली जाएगी ।
पुष्कर के कलाकारों द्वारा विभिन्न चौराहों पर विशेषकर महाराणा प्रताप सर्किल पर अघोरी नृत्य , तांडव नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे ।भगवान
शिव जी के गण , विभिन्न रूपों में बाल कलाकार नाचते गाते साथ चलेंगे । उक्त धार्मिक कार्यक्रम में
सभी जाति बिरादरी , स्वंयसेवी संगठनों , जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया हैं । शनिवार को
श्री राधेकृष्ण महाकाल मंदिर से दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ होकर भगवान परशुराम सर्किल होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने , वीर सावरकर चौराहा ( टीकम चौराहे) से बस स्टैंड होते हुए मसानिया महाकाल तक पहुंचेगी जहाँ महाआरती कार्यक्रम व
फलाहारी खीर के प्रसाद के साथ भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा का समापन होगा । शहर में महाशिवरात्रि पर पहली बार शोभायात्रा का भव्य कार्यक्रम हो रहा हैं ।
विभिन्न चौराहे पर सामाजिक संगठनों व समाज द्वारा स्वागत , पुष्प वर्षा व जलपान करवाया जायेगा । विभिन्न व्यवस्था हेतु कमेटीया बनाई गई।
एडवोकेट गोपाल वैष्णव , हरीश शर्मा , गुड्डू सिंधी , अमित आत्रेय, पिंटू वैष्णव , चंद्रशेखर मेवाडा , प्रवीण सारडा, मनोहर गर्ग , भागचंद मेघवंशी , रामकुमार जाट , धीरेंद्र नागर , नवनीत , मुकेश सहित सैकड़ों युवा विभिन्न तयारियो में लगे हैं ।