वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम सरेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। संस्था प्रधान सूरजमल जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि विद्यालय में लगातार नामांकन के साथ-साथ परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा है जिस पर जिला कलेक्टर एवं राजस्व मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ₹51000 की राशि विद्यालय को देकर सम्मानित किया गया । पूर्व विधायक मेवाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ छात्र छात्राओं को खेल में रुचि रखने एवं निरंतर अभ्यास कर खेल क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया। प्रधान राठौड़ ने संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय मे विकास कार्यों की मांग को पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त करते हुए विद्यालय के नियमित भामाशाहो का धन्यवाद आभार प्रकट किया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी भामाशाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस दौरान
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी गागेडा, पूर्व अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक ,सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर,गढवालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत ,गुलाबपुरा मंडी डायरेक्टर भेरूलाल गढ़वाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र खटोड़ ,देवकरण कोठारी ,हरफूल चौधरी वार्ड पंच कमल कुमार सेन ,अधिवक्ता राम गोपाल चौधरी, डालचंद कुमावत ,समाज सेवी संजय कुमावत रितु ब्रिक्स, पूर्व सरपंच प्रमोद जाट, उप सरपंच प्रतिनिधि तेजमल कुमावत ,शिव सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन बेरवा ,वार्ड पंच बाबूलाल रेगर,संजू धोबी ,सोहन रेगर ,रोशन खटोड, सुदिवा स्पिनर्स के प्रतिनिधि रामधन चौधरी ,संगम मिल के पदाधिकारी सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।