आस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय दिगम्बर जैन धर्मशाला में आस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा स्व भंवरलाल जी शर्मा की पुण्यतिथि पर 5 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 118 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ! रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मधुसूदन पारीक ने किया! शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! पांचवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया गया! शिविर में
पवन शर्मा,हरीश शर्मा,जगदीश चौबे, संपत व्यास,सुधीर शर्मा,पिन्टू वैष्णव ,मनोज शर्मा,हरिओम व्यास, मुकेश शर्मा, अर्जुन सोनी , सत्यनारायण प्रजापत, अक्षत शर्मा, अमनराज घुसर भीलवाड़ा,देव सोनगरा (शाहपुरा) प्रथम बार ग़ुलाबपुरा आकर रक्तदान किया!