*मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा मंदिर पूर्णाहुति के उपलक्ष में पांच दिवसीय यज्ञ का होगा आयोजन*
✍️ मोनू सुरेश छीपा
गुलाबपुरा
ग्राम जाल खेड़ा में भगवान श्री देवनारायणजी एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा मंदिर पूर्णाहुति के उपलक्ष में पांच दिवसीय यज्ञ दिनांक 18 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होगा आज भव्य कलश यात्रा में रथ। मैं भगवान श्री देवनारायण जी व शिव परिवार की मूर्तियों का नगर भ्रमण एवं कलश यात्रा आयोजित की गई इस कार्यक्रम में मालासेरी पुजारी हेमराज जी पोसवाल गोठा पुजारी कूफारामजी मनसुख सिंह गुर्जर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के सचिव शांतिलाल जी गुर्जर आसींद ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र जी गुर्जर उपप्रधान शांति देवी सरपंच सजनी देवी उपसरपंच राजमल गुर्जर और समस्त ग्राम वासियों के सानिध्य में बैंड बाजे डीजे के साथ कलश यात्रा पूरे ग्राम जालखेड़ा में निकाली गई जिसमें जगह जगह पुष्प वर्षा एवं सरोपाह बंदा कर स्वागत किया गया