सिधे संवाद से ही उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है- गोयल
लघु उद्योग भारती ने वन नेशन, वन इलेक्ट्रिसिटी की मांग रखी
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा 23 फरवरी
लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहां की सीधे संवाद से ही उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान टाउन हॉल नगर परिषद में भारतीय अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में एमएसएमई एवं टेक्सटाइल सेक्टर के नवीन अवसर पर आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं,उन्होंने स्पष्ट किया सरकार उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद बनाए रखना चाहती है तथा उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है विभिन्न योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की उदासीनता के कारण योग्य उद्यमियों तक नहीं पहुंच पा रहा है साथ ही कौशल विकास में भी सरकार की योजनाओं का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है सरकार की मंशा यूपी ईज डूइंग फार्मूले पर लागू हो रही है अगर कोई उद्यमी उनके भली प्रकार योजनाओं का लाभ ले तो निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। भीलवाड़ा से वन नेशन वन इलेक्ट्रिसिटी, सब्सिडी ,हवाई अड्डे ,लेबर ट्रेनिंग, गारमेंट इंडस्ट्री व मार्केटिंग सपोर्ट की भी मांग रखी गई जिस पर गोयल ने आश्वासन देकर चर्चा की बात कही, उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल का निर्यात 10 वर्षों में 30 से 40 बिलियन डालर पर अटका हुआ है इसे 100 बिलियन डालर तक ले जाना है समारोह के दौरान लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने उनकी बनाई गई पेंटिंग भी भेंट की गई
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ,डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा ,विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी उद्योगपति रामपाल सोनी, बैंक जीएम हेमंत करोलिया , लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालर ,प्रदेश महामंत्री मुकेश चंद्र अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा प्रांतीय महामंत्री पवन गोयल प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा ,लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा अध्यक्ष महेश हुरकट, सचिव अनूप बागरोदिया कोषाध्यक्ष कमलेश मुनोत, ग्रोथ सेंटर इकाई के अध्यक्ष रामप्रकाश काबरा, सचिव गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश लड्ढा दिनेश प्रताप तोमर ,मदन गोपाल व्यास व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य महिला इकाई के अध्यक्ष विमला मुनोत, सचिव चंदा मूंदड़ा ,कोषाध्यक्ष पल्लवी लड्ढा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम किशोर काबरा ,लघु उद्योग भारती के संजीव चिरानिया के के जिंदल हरी प्रसाद अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल सुनील मेहता हरगोविंद सोनी सुशील कयाल ओमप्रकाश सोमानी अमिल जालान शिव प्रकाश झवर ,मनीष अजमेरा शंभू काबरा सत्यनारायण झंवर महिला इकाई से खुशबू सोनी स्नेह जागेटिया शिखा अग्रवाल, विनीता बागरोदिया अनीता अग्रवाल, उर्मिला सोनी नीलम अग्रवाल, अंजना तोषनीवाल मान्यवर काबरा गीता काबरा शशि काबरा प्रेरणा सोमानी रेखा ईनानी इंदिरा असावा सुमित्रा हुरकट संगीता काकानी नीता बंसल सुशीला सोमानी
सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे