*लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा आज भारतीय अर्थव्यवस्था में टेक्सटाइल व एमएसएमई सेक्टर के लिए संभावनाओं पर सेमिनार आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा23/02/23
लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा आज भारतीय अर्थव्यवस्था में टेक्सटाइल व एमएसएमई सेक्टर के लिए संभावनाओं पर आयोजित सेमिनार आयोजित किया गया
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए केंद्रीय वस्त्र तथा व्यापार एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भीलवाड़ा को कर्मठ उद्योगपतियों का स्थान बताते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने लघु उद्योग भारती की मांग पर त्वरित उत्तर देते हुए कहा की भीलवाड़ा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बड़े पैमाने पर खोला जा सकता है । जिससे एक ओर उद्योगों को कुशल श्रमिक मिल सकें वहीं दूसरी ओर बड़ी जनसंख्या को अपने घर के नजदीक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। ज्ञातव्य रहे कि पीयूष गोयल का यह पहला भीलवाड़ा दौरा था जिसमें वस्त्र एवं उद्योग मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी – कमिश्नर, डायरेक्टर, ज्वाइंट सेक्रेट्री स्तर के कई अधिकारी उपस्थित थे
इकाई अध्यक्ष महेश हुरकट ने स्वागत उद्बोधन में लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा इकाई के अंतर्गत कार्यरत इकाइयों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा वस्त्र मंत्री से टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए विशेष योजना लाने की मांग रखी । साथ ही उन्होंने स्किल डेवलपमेंट के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा कोई विशेष सेंटर खोलने की मांग भी रखी ।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने देश के समुचित व एकरूप औद्योगिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर रोशनी डालते हुए कहा कि जहां बड़े उद्योग एक ही क्षेत्र में कार्य करते हैं वहीं लघु उद्योग पूरे देश के सभी क्षेत्रों का बराबर उत्थान करते हैं
भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने भीलवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क खोलने की आवश्यकता पर जोर देकर कहा कि यदि भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क खोला जाता है तो न सिर्फ भीलवाड़ा का दोगुना चौगुना विकास होगा वरन सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए संगम इंडिया के चेयरमैन रामपाल सोनी ने भीलवाड़ा में वस्त्र उद्योग की 50 वर्षों की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य की संभावनाओं पर रोशनी डाली
भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक का कहना था कि भीलवाड़ा देश के उन शहरों में से एक है जहां उद्योगों में एनपीए नहीं के बराबर है और इसीलिए भीलवाड़ा के उद्योगपतियों को ऋण देने में देश का कोई भी बैंक कभी पीछे नहीं रहता है
कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुमित जागेटिया और पल्लवी लड्ढा ने किया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वस्त्र नगरी के लिए इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के ओम प्रकाश मित्तल, घनश्याम ओझा, योगेंद्र शर्मा, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, दामोदर अग्रवाल, अतुल शर्मा, एसएन मोदानी, पीएम बेसवाल, तिलोक छाबड़ा, अनूप बागड़ोदिया, राम प्रकाश डाबरा, गिरीश अग्रवाल, दिनेश लड्डा, विमला मुणोत, चंदा मुंदडा, स्नेह जागेटिया, शिखा अग्रवाल, खुशबू सोनी, पुनीत सोनी, सत्यनारायण झंवर, शंभू प्रसाद काबरा, हरगोविंद सोनी, संजीव चिरानिया, अजय अग्रवाल, अजय मूंदड़ा, अमित जालान, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हरि अग्रवाल, शिव प्रकाश झंवर सहित पूरा महाराणा प्रताप सभागार खचाखच भरा रहा