*गणपति खेड़ा में बनेगा दो करोड़ की लागत का खेल स्टेडियम*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत शनगारी मैं गणपति खेड़ा गांव के लिए डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन से खेल मैदान के लिए 2 करोड रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति हुई जारी।
ग्राम पंचायत के सरपंच भागचंद चाड्डा के अनुसार स्थानीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल के अथक प्रयासों से पंचायत के गांव गणपती खेड़ा में खेल स्टेडियम के लिए 2 करोड रुपए की स्वीकृति जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में जारी की गई है जिस पर स्थानीय प्रधान माया जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, पंचायत समिति सदस्य सायर देवी मीणा ,पंचायत समिति सदस्य मनभर रैगर ,पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमावत रामधन रैगर ,जिला परिषद सदस्य मीरा देवी भील सहित युवा नेता बैनाथ जाट,हीरा लाल गोदारा,अशोक चाड़ा,कल्यायण चाड़ा, मुकेश वैष्णव, महेश वैष्णव ,रामलाल गुर्जर लेखराज जाट ,हनुमान वैष्णव युवराज वैष्णव, हिम्मत भाटी रामदेव बेरवा ,सांवरलाल बेरवा सहित ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने आदरणीय कैलाश मेघवाल का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पटाखे जलाकर खुशी मनाई और भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक कैलाश मेघवाल के पक्ष में नारेबाजी कर जश्न मनाया।