गोविंद देव जी के मंदिर में मनाया फागोत्सव
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में पांच दिवसीय फागो महोत्सव का दूसरा चरण धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि गोविंद देव जी के मंदिर में 5 चरणीय फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है रविवार को दूसरे चरण का फाग उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर भक्त जनों एवं श्री राधे रानी सखी मंडल ने भजनो की मीठी मनुहार एवं नृत्य के साथ गुलाबी पंखुड़ियो से ठाकुर जी संग फागोत्सव का आनंद लिया।इस अवसर पर राधेश्याम झंवर द्वारका प्रसाद मूंदडा ओमप्रकाश तोषनीवाल अनिल डोडिया शंकर अग्रवाल सत्य नारायण मूंदडा ललित धूपड सूर्य प्रकाश झंवर नन्द लाल सोनी श्री राधे रानी सखी मंडल की रंजना डोडिया पुष्पा सुनीता मूंदडा आशा रेणु आदि उपस्थित थे।