एक शाम तेजाजी महाराज के नाम भजन संध्या आज।
राजेश शर्मा धनोप
ग्राम पंचायत धनोप के माली खेड़ा मगनपुरा में एक शाम तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रामनवमी को किया जाएगा। जिसमें सिंगर शंकर बागथला, ऑर्गन ओम बूंदी, पेड़ राकेश काचरिया, मुकेश बड़ला, देव साउंड विजयनगर करण गुर्जर के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या का आयोजन श्री वीर तेजा मंडल माली खेड़ा द्वारा धनोप माली खेड़ा में करवाया जाएगा।