माली खेड़ा में भजन संध्या हुई व 108 कलशों के साथ शोभायात्रा निकली।
राजेश शर्मा धनोप
ग्राम पंचायत धनोप के माली खेड़ा मगनपुरा में एक शाम तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रामनवमी को किया गया। पूरे माली खेड़ा गांव में बैंड बाजे संग सुबह 9 से 11 बजे तक 108 कलशो के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सामूहिक प्रसादी का आयोजन भी हुआ।