बीड के बालाजी मेला सम्पन्न,हुई भजन संध्या|
फूलियाँ कला उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तसवरिया बांसा पंचायत मे स्थित बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ | मेला समिति अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि 4 अप्रैल को लव कुश सुन्दरकांड मंडली बिजयनगर द्वारा सुनंदरकांड पाठ हुआ और हनुमान जयंति की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप की कलाकार अनुष्का-अधिष्टा , तेजस्वनि राव व रिकुं शर्मा उनके साथियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। व भजन संध्या मध्य रात्रि मे त्रिलोक चन्द्र, रमेश चन्द्र सोमानी ने मंच पर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया | कार्यक्रम के दोरान प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, तसवरिया बांसा सरपंच प्रतिनिधि शंकर गुर्जर, गजराज सिंह राणावत व आस पास से पधारे सभी भामाशाहो का समिति द्वारा स्वागत किया। हनुमान महोत्सव के दिन शोभायात्रा व मेले का आयोजन हुआ। शोभायात्रा तसवरिया बांसा पाल वाले बालाजी से शुरू हुई जो विभिन्न मार्गो से होती हुई बालाजी प्रांगण पहुंचीं, जहां श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर परिवार के लिए सुख शांति की कामना की व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा में पंजाबी पाईप बैंड दिल्ली ने आकर्षक प्रस्तुति दी | कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों व आस पास के सैकडो की तादाद में श्रृद्धालुओ ने भाग लिया। इस दोरान कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग रहा।