*सरदार नगर के शोभागपुरा चौराहा पर देवनारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंची ।*
बनेड़ा 11अप्रेल (परमेश्वर दमामी)- क्षैत्र के सरदार नगर में स्थित शोभागपुरा चौराहा पर नव निर्माणाधीन मंदिर में भगवान देवनारायण ,मां शेरोंवाली , शिव-परिवार ,बालाजी महाराज, भैरवनाथ की मूर्ती प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियो को अंतिम रुप दिया जा रहा है , समाजसेवी गोपाल माली ने बताया कि बैशाख शुक्ला 8शुक्रवार 28अप्रेल को देवधाम चौराहा सरदार नगर पर रखा गया ।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 24अप्रेल से 28अप्रेल तक पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे कलश यात्रा,मंदिर प्रतिष्ठा पुजन ,हवन 5 कुण्डीय यज्ञ पं पवन कुमार व्यास द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा ।वहीं 27अप्रेल बगड़ावत पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जाएगा 28 अप्रेल को प्राण-प्रतिष्ठा की सम्पन्नता के साथ भोजन प्रसादी रखी जाएगी जिसमें समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे ।