दलपत चौधरी बने कोंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ से बाली ब्लॉक अध्यक्ष
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । राजीव गांधी स्मृति भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ने अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के जिला अध्यक्ष गोविंद बंजारा ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसके अंतर्गत पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् पाली श्रीमान दलपत चौधरी मुंडारा को ओबीसी प्रकोष्ट से संपूर्ण बाली ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेश महासचिव, सचिव ,जिला अध्यक्ष इत्यादि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी |
आपको बता दें कि दलपत चौधरी मुंडारा अपने व्यवसाय के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर राजस्थान के विभिन्न जिलो के साथ-साथ बाली और देसुरी के विभिन्न गांवों में समुदाय एवम सरकार के बीच में रहकर स्थानीय स्तर पर समुदाय के जीवन शैली के सुधार तथा समाज के बेहतरी को लेकर लगातार प्रयासरत हैं|
इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीलम बिड़ला, जिला कोऑर्डिनेटर ओबीसी विभाग रफीक चौहान, निवर्तमान जिला सचिव मांगू सिंह दुदावत, पूर्व सेवा दल अध्यक्ष भैराराम गुर्जर सहित सभी कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की| इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश परिहार पाली शहर, अशोक भाटी जैतारण, राजू भाई काठात बर, रमेश कुमार प्रजापत देसूरी, सकाराम सीरवी रानी, भूराराम देवासी सुमेरपुर, महेंद्र पटेल रोहट, जैतारण शहर भी उपस्थित रहें |