कैच दे रैन पोस्टर किया गया विमोचन, दिलाई शपथ
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । खिवाडा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में कैच दे रैन 3.0 कार्यक्रम के तहत् पोस्टर विमोचन कर शपथ दिलाई गई। ब्लॉक समन्वयक हितेश सोनी ने बताया कि जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ के निर्देशन में पिलोवनी सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में में कैच द रैन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया । राजपुरोहित ने वर्षा जल के संग्रहण व जल के सदुपयोग हेतु ग्रामीणों को जानकारी दी । उन्होने किसानों को कम जल से ज्यादा पैदावार हेतु कृषि विभाग की योजनाओं का भी लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पिलोवनी सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित, नेहरु युवा केन्द्र ब्लॉक समन्वयक हितेश सोनी , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार , वार्डपंच मानाराम मेघवाल, कनिष्ठ सहायक फुटरमल आर्चाय , नारायण देवासी , तवाराम , सहित अनेक ग्रामीण जन व किसान उपस्थित थे ।