*वैष्णव बैरागी समाज की बैठक संपन्न*नवीन चुनाव 21 मई को*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
चतुर्थ संप्रदाय वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति नया तालाब बालाजी की बैठक रघुनाथ प्रसाद वैष्णव शाहपुरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समाज समिति का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया तथा सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा नवीन चुनाव दिनांक 21 मई 2023 को करने का निश्चय किया गया बैठक में समिति के सचिव बजरंग दास वैष्णव सारास मिश्री दास दोलतपुरा आसाराम कादेड़ा मनोहर दास खारोलिया खेड़ा योगेन्द्र शाहपुरा राजू सांवरा बराटिया रामचंद्र खामोर सोहन दास जसोरीया द्वारका बिलिया लादू दास सूरजपुरा बसंत कुमार,
रामप्रसाद,धनराज शाहपुरा ,सियाराम सत्यनारायण बोरडा बावरियान आदि कई समाज जन उपस्थित थे