बैसाख अमावस्या पर चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण का आयोजन हुआ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 अप्रैल श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में आज बैसाख बुद्ध अमावस्या के दिन प्रातः 11:15 मंदिर शिखर पर बड़ा मंदिर ट्रस्टीयो द्वारा ध्वजा अर्पण की गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ट्रस्टअध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतरमल डाड के सानिध्य में ट्रस्ट द्वारा पंडितों द्वारा मंत्रोंचार कर ध्वजा पर स्वास्तिक बना चारभुजा नाथ के चरणों में चढ़ा कर उसे शिखर पर चढ़ाया गया चारभुजा नाथ के जयकारे के बीच लाल ध्वजा को शिखर पर फहराई गई