गंगापुर में रमजान माह में मिलाद आयोजित गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) मुस्लिम धर्मावलंबियों के पाक रमजान माह के अंतिम जुम्मे पर शिवरती दरवाजे पर मिलाद आयोजित की गई । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे मिलाद को सुनने के लिए एकत्रित हुए। जिसमें सदर उस्मान सिलावट ,शहीद सिलावट, फखरुद्दीन सिलावट, सलीम अंसारी ,लतीफ शाह, सद्दाम मंसूरी, साहिल अंसारी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे नमाज में रोजेदारों ने शुक्रवार को जामा मस्जिद में मौलाना ने रमजान की नमाज अदा करवाई। वहीं मौलाना ने कहा कि आज हम सभी रमजान-उल-मुबारक को अलविदा कहने के लिए एकत्रित हुए हैं । हम सभी को सिर्फ रमजान-उल- मुबारक को अलविदा कहना है न कि नमाज को। उन्होंने कहा कि जिस तरह रमजान-उल- मुबारक के दौरान लोग खुदा की इबादत करने के साथ ही नमाज अदा करते हैं उसे जारी रखने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मुसलमान को जकात और फितरा निकालकर गरीबों में तकसीम करनी चाहिए, ताकि गरीब व असहाय लोग भी खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सकें । उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में रहमतों की बारिश होती है जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं व जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। रमजान का महीना खुदा का पसंदीदा महीना है।