शाहपुरा में धूमधाम से मनाई परशुराम जयंती
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में शाहपुरा
कस्बे के समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा विष्णु के अवतार परशुराम के जन्मोत्सव पर आज शनिवार को ढोल ढमाकों व बैंड बाजो तथा विभिन्न झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जो महलों के चौक से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए भाणा गणेश मंदिर जाकर संपन्न हुई शोभा यात्रा मैं शामिल ब्रह्म जनों ने बड़ा गणेश मंदिर में महा आरती की। शोभा यात्रा में सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया शोभायात्रा के स्वागत में कस्बे में कई स्वागत द्वार बनाए गए व पेयजल आदि के काउंटर लगाए गए जुलूस का त्रिमूर्ति चौराहा पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा सर स्वागत किया और रास्ते में व्यापारियों ने अलग अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया भव्य शोभा यात्रा में पुरुष युवा व महिलाये केसरिया पगड़ी बांधे वह हाथों में ध्वज लिए तथा महिलाएं पीली साड़ी में भगवान परशुराम के जयकारे करते हुए चल रहे थे आकर्षण का केंद्र रहे
इससे पूर्व खान्या के बालाजी से वाहन रैली निकली जो भीलवाड़ा रोड बस स्टैंड त्रिमूर्ति चौराहा सदर बाजार बालाजी की छतरी विभिन्न मार्गों से होते हुए महलो के चौक पहुंची