आपसी समझाइश से मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से संभव। गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 मई 2023 के संबंध में “डोर टू डोर स्टेप प्री काउंसलिंग शिविर” का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य लोक अदालत की भावना से मामलो को आपसी समझाइश से निस्तारित करने हेतु लोगो को प्रेरित एवम् जागृत करना था। शिविर में अधिवक्ता अरविंद चौधरी, मदनलाल जीनगर, फतेह लाल लोहार, कुलदीप जी शर्मा, जाकिर हुसैन रंगरेज, पैरा लीगल वालंटियर रामेश्वर लाल बैरवा तथा तालुका समिति के सचिव भूपेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।