विजय सिंह प्रथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान ने किया नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला, संगठन मंत्री ओमप्रकाश गटियाणी, कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी का पगड़ी एवं दुपट्टा ओढाकर एंव चारभुजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष मुकेश काबरा, उपाध्यक्ष केसी गदिया व महावीर आगाल, रमेश चन्द्र, कचोलिया महावीर लढ़ा, बृजेश जाजू, जेपी गंदोडिया, विकास सोमानी, रामप्रकाश नोलखा, दिनेश देवपुरा, दिनेश काबरा, सहित कई समाजजन उपस्थित थे।