*अखिल विश्व केसरिया परिषद के हुरडा तहसील के अध्यक्ष बने राठौड़*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
केसरिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम रामानुज राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती नमामि पांडे प्रदेश मंत्री रामबाबू न्याति की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष गोविंद सोलंकी जिला उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा की सहमति से अमर सिंह राठौड़ तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। राठौड़ ने कहा कि संगठन की रीति नीति से मैं हमेशा काम करता रहूंगा और संगठन को आगे बढ़ाता रहूंगा। इस अवसर पर अखिल विश्व केसरिया परिषद जिला उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा, पवन शर्मा, भंवर टेलर, गोपाल शर्मा, हजारी भील, विष्णु शर्मा, जीवराज गुर्जर, कैलाश खाती आदि ग्रामीणों ने उपरणा व साफा पहनाकर कर किया राठौड़ का स्वागत। राठौड़ ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।