माथुर कॉलोनी वार्ड नंबर 15 में महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों का पंजीयन किया गया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के माथुर कोलोनी वार्ड 15 में आयोजित मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया! नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवचरण माथुर कॉलोनी गुलाबपुरा में चल रहे महंगाई राहत कैंप में वार्ड पार्षद रामदेव खारोल के साथ मिलकर लोगों को पंजीयन संबंधित विस्तृत जानकारी देकर पंजीयन करवाया। साथ ही विद्यालय में 5 लाख की लागत से बनाए गए शौचालय निर्माण का अवलोकन कर विद्यालय कर्मचारियों से किए गए कार्य को लेकर जानकारी ली एवं माथुर कॉलोनी में 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी! महंगाई राहत कैंप में नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद लोकेंद्र सिंह , अफजल भाटी, पूर्व वाइस चेयरमैन सलीम बाबू, पालिका ईओ अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ लिपिक हरि प्रसाद प्रजापति, सहित कर्मचारी मौजूद थे!