भाविप शाखा की मातृ शक्तियों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे बांधे!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा प्रथम चरण में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के पानी के लिए 101 पक्षी परिंडे विभिन्न सार्वजनिक स्थान व देवस्थान पर बांधे व वितरण किए गये। संबंधित सदस्यों को पानी भरने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। मात्र शक्तियों द्वारा देवस्थान व आंगनबाड़ी केंद्र पर परिंडे बांधकर सेवा कार्य में सहभागिता दर्ज कराई। शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा द्वारा शाखा को 50 पक्षी परिंडे अपनी ओर से शाखा को प्रदान किये। द्वितीय चरण में 100 पक्षी परिंडे बांधने व वितरण का लक्ष्य रखा गया । इस दौरान शाखा मात्र शक्तियों में दुर्गा बुनकर, कैलाश देवी टेलर,रेखा अजमेरा, इंदिरा देवी गहलोत, गणिया देवी कुम्हार, आशा बेरवा, कौशल्या, पूजा खटीक, शिमला जाट, लीला देवी, निर्मला जांगिड़, कविता मारू, कांता बेरवा, अनीता शर्मा, रचना मीणा, शायरी जाट आदि मातृ शक्तियों व परिषद सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की।