भाविप शाखा का आगूंचा में सात दिवसीय अभिजीत शिविर का हुआ शुभारंभ!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)आगूंचा में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय अभिजीत शिविर का शुभारंभ हुआ! शिविर का गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी की अध्यक्षता, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया! शिविर प्रभारी पिंकी शर्मा ने बताया कि शिविर में मेहंदी ब्यूटीशियन डांस सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण सहित प्रतिदिन मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया जाएगा! इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि अभिरुचि शिविर ग्रीष्मावकाश में समय का सदुपयोग है जिसमें विभिन्न विधाओं को सीखने का अवसर मिलता है ।
विशिष्ट अतिथि किशोर राजपाल ने कहा भारत विकास परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने हेतु अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर परिषद महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, माया शर्मा, सोनिया शर्मा, एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार, उपाध्यक्ष भगवती देवी मूंदड़ा, वंदना काहल्या, सावित्री टेलर, सरोज नागला ,सरोज जांगिड़, संस्था प्रधान रघुवीर मीणा, विद्यालय स्टाफ सहित कोषाध्यक्ष शिव दयाल डाड, गुड्डू भाई आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के नवल किशोर टेलर ने किया।शिविर में प्रथम दिवस 120 संभागियो ने पंजीयन कराया ।