*इस बार “सतरंगी” होगा “महेश नवमी महोत्सव”*
– *सुशील चौहान* *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
भीलवाडा। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री नगर माहेश्वरी सभा की से महेश नवमी परंपरागत रूप से हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।यह जानकारी सोमवार को नगर अध्यक्ष केदार गगरानी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 29 मई तक मनाया जाने वाला महोत्सव *सतरंगी* होगा। जिसमें खेलेंगे, कूदेंगे और नाचेंगे और खाएंगे। संयोजक राधेश्याम सोमानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज की महिलाएं घर के चौके चूल्हे को छोड़ मैदान में चौके -छक्के लगाएंगी। आई पी एल की तर्ज पर *एम पी एल* महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 20 व 21 मई को होगी। इसके अलावा सभी वर्ग के लिए कब्बड्डी, बैडमिंटन, रस्साकसी, टेबल टेनिस सहित कई खेल होंगे। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा दो दिवसीय माहेश्वरी सतरंगी मेला। जो 24 व 25 मई को शाम चार बजे से महेश छात्रावास में श्री नगर माहेश्वरी सभा और नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इस मेले में गेम तो होंगे ही साथ ही होगें लोक डांस, कच्ची घोड़ी नृत्य तथा लोक कलाकारों की अनूठी प्रस्तुति होगी। महेश टेलेंट सर्च और महेश टेलेंट शो भी होगा।
जिला मंत्री रमेश राठी ने बताया मुख्य समारोह 29 मई को होगा जब सुबह 11बजे ध्वजा पताका, सवा ग्यारह बजे महाआरती और सवा बारह बजे छप्पन भोग श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में होगा। फिर शाम को चार बजे केशरी भैरूलाल माहेश्वरी धर्मशाला से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल में सम्पन्न होगी। मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए ड्रेस कोड तय किया हैं। शोभायात्रा में पुरुष तो पहनेंगे *सफेद पौशाक और महिलाएं *पीली साड़ी* युवतियां *पीला सूट*। शोभायात्रा में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में *स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत* का संदेश देते हुए गंदगी नहीं फैलाएंगे।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब, भीलवाड़ा*
– *मोबाइल नम्बर 98293-03218*
– *sushil [email protected]*