कुराड़िया में आंधी ले उड़ी सौर ऊर्जा प्लांट, किसान को हुआ भारी नुक़सान
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
जहाजपुर विगत रात तेज़ हवाओं के साथ आई आंधी से क्षेत्र के कई इलाकों में फार्मों व मकानों पर लगे चद्दर, खेतों में लगे सौर ऊर्जा के प्लांटों को उड़ा कर ले गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात आंधी और तूफानी हवाओं के कारण ग्रामीण इलाकों में कई जगह लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम कुराड़िया में सोमा राम के फार्म पर लगे सौर ऊर्जा प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है। आठ माह पहले लगा लगा सौर ऊर्जा प्लांट तेज़ हवाओं से करीब 20 फीट दूर जाकर गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उनके फार्म पर लगी मूंग की फ़सल को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे ही क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मकानों व फार्मों में लगे चद्दर भी उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।