गंगापुर रामायण मंडल के द्वारा भव्य सुंदरकांड का आयोजन गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) रामायण मंडल के तत्वाधान में कुण्ड चौक स्थित हनुमान बालाजी के मंदिर पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । मंडल के रामनारायण वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी को 151 किलो आम का भोग लगाकर भव्य श्रृंगार किया गया और आमरस बनाकर प्रसाद के रुप मे वितरित किया गया । मंडल के वरिष्ठ शंकरलाल लोहिया ने बताया कि नगर में भारतीय संस्कृति और रामायण के प्रति आने वाली युवा पीढ़ी को संस्कार दिए जा सके इसके लिए रामायण मंडल सक्रिय रूप से सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करता है। जिसमें अरविंद चौधरी, जगदीश झवर, सीए सुनील जोशी,लादू लाल जागेटिया, बाबूलाल,अनिल तिवारी, रतन शर्मा, किशन वैष्णव ,राजकुमार वैष्णव, पुष्पराज प्रजापत, शोभालाल जीनगर, लादूराम प्रजापत, गोवर्धन लाल माली, ,पवन समदानी, नारायण सिंह सहित अनेक भक्त गण उपस्थित रहे।