बेसहारा की सहारा बनी सरकार
अब तो राम रूखाळो के राज रूखाळो ।
रायला मुकेश चौधरी
रायला करजालिया प्रशासन गांवो के संग अभियान व मंहगाई राहत कैंप- 2023
सौतन ने छुड़ाया घर तो सरकार से मिला सहारा
पति ने बच्चों को रख पत्नि को घर से निकाला तो सरकार ने अपनाकर दिया सहारा
मायादेवी बोलीः- बुढापे का सहारा कौन ?
बेसहारा की सहारा बनी सरकार
पदमाकंवर बोलीः- लाडली रूपकंवर की शादी व महेन्द्र की आगे की पढाई का क्या होगा ?
भगवतीदेवी बोलीः- आटा साटा विवाह ने बिगाड़ा घर आप मदद कर दो !
खुशी को मिली खुशी
करजालिया केम्प में मायादेवी पत्नि सुवालाल सुथार निवासी नारायणपुरा ने उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया कि मेरे पति ने 20 वर्ष पूर्व मुझे छोड़ दिया ओर एक मात्र बुढापे के सहारे मेरे बच्चे को भी अपने पास रख लिया । पीहर मे जैसे तैसे पशुपालन व नरेगा की मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हूँ लेकिन मेरे बुढापे का सहारा कौन बनेगा आप बताये ?
दूसरे प्रकरण में पदमा कंवर पत्नि शंकरसिंह ने उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया कि पति शराब पीकर मार पीट करता था दुखी होकर बच्चो के साथ पीहर आ गई अब बच्चो का नरेगा में जाकर पेट भरती हुँ पुत्री रूपकंवर की शादी की चिन्ता व पुत्र महेन्द्रसिंह की पढाई के पैसे कहाँ से लाउ ।
तीसरे प्रकरण में भगवतीदेवी पत्नि राजाराम निवासी नारायणपुरा ने उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया कि आटा साटा विवाह के कारण घर बिगड़ गया दो पुत्रो ( आशीष व अंकित ) को पति ने रख लिया मुझे टाबरी खुशी के साथ घर से निकळना पड़ा । सिलाई व नरेगा से बच्ची को पाळ पोस कर बड़ा कर रही हुँ पर पुरो कोनी पड़े आज म्हनै मदद की जरूरत है ।
उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार आसीन्द ने इन तीनो प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुये परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की । उपखण्ड अधिकारी आसीन्द ने इनको हाथों हाथ शिविर में ही प्रमाण पत्र प्रदान किये । इन प्रमाण पत्रो से इन्है अब पेंशन मिल सकेगी । इसके साथ ही मंहगाई राहत कैम्प में इनको विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया । मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत करया तोः-
मायादेवी बोलीः- बुढापे का सहारा बणगी सरकार ।
पदमाकंवर बोलीः- लाडली रूपकंवर की शादी व महेन्द्र की आगे की पढाई की चिन्ता मिटगी ।
भगवतीदेवी बोलीः- अबे आटो साटो कोई ने नी करणों । खुशी को पढाई की खुशी मिलगी ।
प्रशासन गांवो के संग अभियान व मंहगाई राहत कैंप- 2023 में करजालिया में आ सरकार तो जीवा दीदी ।
बेसहारा की सहारा बनी सरकार
अब तो राम रूखाळो के राज रूखाळो ।
करजालिया केम्प में घीसीदेवी पत्नि सोहन बलाई उम्र 50 वर्ष निवासी नारायणपुरा ने उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया कि मेरे पति का निधन 2 वर्ष पूर्व हो गया है । में निसंतान हुँ मेरे आगे पिछे कोई नही है राम रूखाळो क राज रूखाळो आप मदद कर दो । दो वर्ष से ईमित्र ओर सरकारी महकमा के चक्कर काट लीदा पण पेंशन नही मिली । पशुपालन व नरेगा की मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हूँ लेकिन मेरे बुढापे का सहारा कौन बनेगा आप बताये ?
उपखण्ड अधिकारी आसीन्द चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में दिनेश गोश्वामी छात्रावास अधीक्षक समाज कल्याण विभाग ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुये ई मित्र से हाथो हाथ दस्तावेज तैयार करवा कर पेंशन का आवेदन करवाया तथा मंहगाई राहत कैम्प में 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, 125 दिन का नरेगा में रोजगार, अन्नपुर्णा फूड पेकेट सहित कामधेनू बीमा योजना में लाभान्वित करवाया । घीसी देवी को अब मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया तो
घीसी देवी बोलीः- अब तो सरकार जीवा दीदी ।