*”कलह” ले डूबेगी कांग्रेस को- देवनानी*
– *सरचार्ज बढ़ोतरी के विरोध में 19 मई को उपखंड स्तर पर प्रदर्शन*
– *मंहगाई राहत शिविर बने “मजबूरी” शिविर*
– *सुशील चौहान*
भीलवाड़ा पूर्व मंत्री और भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने दावा किया है कि कांग्रेस नेताओं की आपसी फूट व आम जनता विरोधी नीतियां ही उन्हें ले डूबेगी। उन्होंने माना कि कर्नाटक की तुलना में राजस्थान का संगठन काफी मजबूत हैं। कर्नाटक में पार्टी की हार के कई कारण थे, लेकिन राजस्थान में ऐसा हरगिज नहीं होगा। क्योंकि यहां संगठन काफी मजबूत हैं और पन्ना प्रमुख तक संगठन ने तैयारी कर रखी हैं। अगर कांग्रेस में गुटबाजी रही तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कांग्रेस में मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की आपसी कलह और जनता विरोधी नीतियां कहीं कांग्रेस के *एक मंत्री* की *भविष्यवाणी* को सही साबित नहीं कर दें। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी का यही हाल रहा तो आगामी चुनाव में कांग्रेस के केवल *फोरचुनर कार* में आए जितने ही *विधायक जीतेंगे?*
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह बात कही। जब उनसे पूछा कि अगला चुनाव आप अजमेर से ही लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट देगी तो जरूर लड़ूंगा। उनसे पूछा कि वहां तो आपकी सीट पर कई लोग दावेदारी जता रहे हैं। खासतौर आपके शिष्य माने जाने वाले पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत। तो उन्होंने साफ़ कहा कि धर्मेंद्र गहलोत उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। *हा* उनका मुकाबला *धर्मेंद्र* से जरूर होगा लेकिन वो कांग्रेस के *धर्मेंद्र राठौड़* हो सकते है *?* उन्होंने कहा कि *अजमेर की “दोनों सीट” भाजपा ही जीतेंगी*।
देवनानी ने कहा जनता के लिए सरकार का *मंहगाई राहत शिविर नहीं “मजबूरी” शिविर* बन गया हैं। क्योंकि सरकार अपनी पुरानी योजना को नया जामा पहना कर लोगों को परेशान कर रही हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन जब पांच सौ से साढ़े सात सौ की तब पंजीयन नहीं करवाया अब साढ़े सात सौ से एक हजार कर रही हैं तो पंजीयन करवा रही हैं। ऐसा ही चिंरजीवी योजना में हो रहा हैं। इसमें पांच से दस लाख रुपए की तब पंजीयन नहीं करवाया अब पच्चीस लाख करने पर पंजीयन अनिवार्य कर लोगों को परेशान किया जा रहा हैं। देवनानी ने आरोप लगाया कि लोगों के लिए *मंहगाई राहत शिविर “आफत” शिविर* बन गए हैं। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कहा था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी, लेकिन पांच साल में पंद्रह बार बिजली की दरें बढ़ा दी। अब फ्यूल चार्ज के नाम पर वसूली कर केवल सौ यूनिट फ्री देने का *ढोल* पीटा जा रहा हैं। देवनानी ने आरोप लगाया कि सरकार एक हाथ से दे रही हैं तो दूसरे हाथ से छीन रही हैं।
बिजली की दरों में की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा की ओर 19 मई से पूरे प्रदेश में उपखण्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
इस मौके पर सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, प्रवक्ता कैलाश सोनी, राजकुमार आंचलिया, रोशन मेघवंशी, बाबू लाल टांक, ललित अग्रवाल मौजूद थे।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब, भीलवाड़ा*
– *मोबाइल नम्बर 98293-03218*
– *sushil [email protected]*