ग्राम पंचायत खेजड़ी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 40 वर्ष पूर्व राजस्व मामले का हुआ निस्तारण!
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) ग्राम खेजड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप में 1982 से राजस्व रिकार्ड में विरासत से गलत नाम अंकित होने से आज तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे व्यक्ति को अब जाकर मिला न्याय! महंगाई राहत कैंप प्रभारी एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने बताया कि प्रार्थी महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण वैष्णव ने कैंप में परिवाद पेश कर बताया कि गलती से 1982 में विरासत से महावीर की जगह जगदेव पुत्र लक्ष्मीनारायण वैष्णव अंकित कर दिया गया था! जिसका शुद्धिकरण नहीं हो पाया! महंगाई राहत कैंप में सभी शपथ पत्र, आधार कार्ड सहित दस्तावेजों की गहन जांच के बाद शुद्धिकरण 136 के तहत कार्यवाही कर सही नाम दर्ज की कार्यवाही शुरू की! प्रार्थी ने खुशी जाहिर की एवं राज्य सरकार का धन्यवाद अदा किया!