भारी बारिश से मैदान में पानी भरने के कारण योग शिविर का स्थान परिवर्तन….
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा नीतू एक रात में भगवान होना छह महीना
स्वामी रामदेव जी का योग शिविर का कल प्रातः 5:00 से 7:30 बजे अब हेड पोस्ट ऑफिस के पास शांति भवन मे होगा लगातार बारिश के चलते किया गया स्थान परिवर्तन
भीलवाड़ा 26 मई योग शिविर के कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद सोडाणी ने बताया की स्वामी रामदेव जी का योग शिविर कल 27 मई को प्रातः 5:00 बजे से 7.30 बजे तक हेड पोस्ट ऑफिस के पास शांति भवन में दूसरी मंजिल पर रखा गया है शांति भवन में ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी एल ई डी लगाई जाएगी
योग शिविर के मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया की विदित रहे की स्वामी रामदेव जी के सानिध्य मे योग शिविर तेरापंथ नगर के पास आदित्य बिहार में किया जाना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैदान में पानी भरने के कारण स्थान परिवर्तन किया गया है