उप निदेशक आयुर्वेद ने विशेषाधिकारी का स्वागत कर प्रस्ताव पत्र सौंपा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा 23-24 के तहत 19 नए जिलों का गठन होने से प्रस्तावित जिला शाहपुरा में आयुष विभाग के जिला स्तरीय विभिन्न संस्थानों के संचालन हेतु नामवार भूमि आवंटन आवंटन कराने के लिए आयुष विभाग के उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक ने जिला विशेषाधिकारी डॉ. मंजू चैधरी आईएएस से शिष्टाचार भेंट कर प्रस्ताव पत्र सौंपा। शाहपुरा ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. नारायण सिंह ने बताया कि शाहपुरा नया जिला बनने पर विभागीय जिला स्तरीय विभिन्न संस्थानों के संचालन का कार्य शुरू भी शीघ्र होगा जिनके लिए उप निदेशक डॉ. पथिक ने कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, जिला एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, जिला औषध पादप उद्यान, आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हर्बल गार्डन आदि विभिन्न संस्थानों हेतु प्रस्ताव पत्र विशेषाधिकारी डॉ. मंजू चैधरी आईएएस को सौंपा। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं जिला विशेषाधिकारी डॉ. मंजू चैधरी ने शीघ्र ही भूमि चिह्नित कर भूमि आवंटन आवंटित कराने की सहमति प्रदान की।