समाजसेवी पंकज ने जन्मदिन पर किया रक्तदान
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 1 जून 23
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम जन्मदिन हो या त्योहार रक्तदान कर दो उपहार से प्रेरित होकर युवाओं ने रक्तदान किया सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी मैं अपने जन्मदिन पर अनुकरणीय कार्य करते हुए जरूरतमंद महिला रोगी के लिए प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक पहुंचकर अपने मित्र राजेश हलवाई एवं पवन ठाकुर सहित रक्तदान किया । विजयवर्गीय ने बताया की महात्मा गांधी हॉस्पिटल में एडमिट रोगी के लिए दुर्लभ रक्त समूह एबी नेगेटिव की अर्जेंट आवश्यकता होने पर रक्तदाता प्रशांत मराठा ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर रोगी एवं परिजनों को राहत प्रदान की । निजी हॉस्पिटल में एडमिट दुर्घटना में घायल प्रकाश भील के लिए दुर्लभ समूह एबी नेगेटिव की इमरजेंसी आवश्यकता होने पर रक्तदाता संजीव पंचोली ने तत्काल अरिहंत ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया ।
निजी चिकित्सालय में एडमिट रोगियों के लिए दुर्लभ रक्त समूह ए नेगेटीव की आवश्यकता होने पर रक्तवीर साकेत गगरानी एवं प्रशांत भट्ट ने रात्रि में रामस्नेही ब्लड बैंक पहुंचे रक्तदान किया । मानव सेवा संस्थान चिकित्सालय में एडमिट 9 माह की बालिका के लिए इमरजेंसी एबी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदाता कालू सोनी ने अरिहंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्ति किया गया ।
इस अवसर पट भाजपा नेता विनोद झुरानी, मनीष सबदानी, अधिवक्ता दीपक ख़ूबवानी, ऋषि रामचंदानी, रवि कुमार सोलंकी, किशोर लखवानी, विक्की ब्यावट, सोनाली शर्मा, कनन झुरानी, राजश्री, मेडिकल स्टाफ आदि मौजूद थे।