प्राज्ञ संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार एवं ज्ञान शिविर का शुभारंभ
श्री प्राज्ञ स्वाध्याय भवन में आयोजित किया जा रहा है 5 दिवसीय शिविर, 400 बालक बालिकाए ने लिया भाग
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा ) प्राज्ञ संघ के तत्वावधान में ज्ञान शिविर का आयोजन प्राज्ञ स्वाध्याय भवन लव गार्डन के सामने आरसी व्यास कॉलोनी में किया जा रहा है। प्राज्ञ मित्र युवा एवं महिला मंडल द्वारा विगत दिनों से शिविर की तैयारी की जा रही है। संघ के पदम डांगी ने बताया कि प्रोजेक्टर एवं पीपीटी जैसे आधुनिक उपकरणों के साथ इस शिविर का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमे सामायिक सूत्र प्रतिक्रमण 25 बोल तीर्थंकर के नाम एवं चिह्न प्रभु महावीर के अंतिम वाणी उत्तराध्ययन आधारित छोटे छोटे सूत्र संदेश जैन धर्म एवं विज्ञान पुण्य पाप जीव अजीव अपने-अपने विषयों के निष्णात प्रशिक्षक जिसमें ऋषभ कुमार लोढ़ा, ध्रुव गोखरू, संजना जैन, बसंता डांगी, मंजू सिंघवी, सुशीला दूगड़, किरण सेठी, मधु लोढ़ा, रजनी डोसी, अलका डांगी, अरुणा पोखरना, इंद्रा चोरड़ीया, स्नेहलता बोहरा आदि द्वारा अध्यापन करवाया जा रहा है। विभिन्न स्थानको से बालकों को लाने एवं ले जाने हेतु ऑटो की व्यवस्था भी संघ द्वारा की गई है। प्रातः 7 बजे से 11 से प्रतिदिन इस शिविर का आयोजन रहेगा। शिविर में 400 के लगभग बालक बालिकाएं की उपस्थिति रही है। शिविर का समापन 4 जून को किया जाएगा।
शिविर में ये कर रहे अपनी सेवाएं प्रदान
शिविर में मित्र मंडल के अध्यक्ष दलपत डांगी मंत्री अशोक बोहरा, प्रकाश डांगी, युवा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बाबेल, मंत्री पुष्पेंद्र डोसी, दिनेश डाँगी, शैलेंद्र डांगी, महावीर खटोड़ एवं महिला मंडल की सुनीता पीपाड़ा, मधु मेड़तवाल, नीलू पानगड़िया, नीलम नाहर, सविता बाबेल, शीतल डांगी, मंजू पीपाड़ा, सरिता चैधरी, संगीता पानगड़िया आदि अनवरत रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।