आरंभ सेवा संस्थान, नशा मुक्ति केन्द्र ने मनाया योग शिविर लगाकर तम्बाकू निषेध दिवस
ब्रहमाकुमारी की बहनों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, दिया मार्गदर्शन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा ) सेवा संस्थान की ओर से बिलिया खुर्द में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र में योग शिविर लगाकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। ब्रहमाकुमारी की बहन नीतू दीदी ने संस्थान में इलाजरत भर्ती लाभार्थियो को तम्बाकू छोडने की शपथ दिलाते हुए सही मार्गदर्शन दिया। संस्था अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने इलाजरत लाभार्थियों को तम्बाकू छोडने का संकल्प दिलाया। संस्थान ने ब्रह्माकुमारी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी योग शिविर लगाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ब्रहमाकुमारी रजनी दीदी, फुलेन्द्र भाई, नीतेश मूंदडा, हर्षवर्धन सिंह, बालू राम आदि उपस्थित रहे।