महिला आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ ने जी-20 के तहत निकाली प्रभातफेरी
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में 15 जून तक होगी कई प्रतियोगिताएं, पर्यावरण दिवस पर लगायें करीब 100 पौधे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनू सुरेश छीपा भारत सरकार कौशल विकास और उद्यमशिलता मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जनभागीदारी की पहल के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं संस्थानों में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का कलेंडर जारी किया गया है। संस्थान की अधीक्षक श्रीमति आशा दुबे ने बताया कि कार्यक्रमों के तहत राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में 15 जून तक वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, साईक्लोथोन, वृक्षारोपण, फेस पेन्टिंग, रंगोली प्रतियोगिता, केरियर कॉउन्सिलिंग, दौड, विषय एक्सपर्ट लेक्चर, निबंध प्रतियोगिता, सदभावना रेली, रोजगार संबंधी कार्यशाला एवं खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा के प्रशिणार्थियों एवं स्टॉफ के द्वारा जी-20 लोगो टीशर्ट पहन कर संस्थान से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुर रोड तक प्रभात फेरी निकालकर की गई। प्रभात फेरी को संस्थान की अधीक्षक श्रीमति आशा दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अधीक्षक दुबे ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संस्थान परिसर में छात्राओं एवं स्टाफगण सुरेश कुमार महावर समूह अनुदेशक, उषा ओजवानी सा.प्र.अधिकारी, आशा काबरा, हीना शेख के सहयोग से वृक्षारोपण के तहत 100 पौधे लगाये गये। इससे पुर्व संस्थान में स्वछता अभियान के तहत समस्त कार्यशालाओं, बरामदा व प्रांगण की छात्राओं एवं स्टाफ के सहयोग से साफ-सफाई की गई। साथ ही 2 जुन को पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके विजेता को समापन समारोह पर सम्मानित किया जायेगा।