वस्त्रनगरी की शिवानी भरावा ने फहराया एवरेस्ट बेस कैम्प पर तिरंगा
सर्दी में 130 किमी ट्रैकिंग के दौरान कई बार भारी बर्फबारी का किया सामना, तिरंगा फहराया के बाद लगाया भारत माता का जयकारा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की शिवानी भरावा ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराया और भारत माता का जयकारा लगाया। बेस कैंप की ऊंचाई 17,600 फीट है। बड़े मंदिर निवासी घनश्याम भरावा की पुत्री शिवानी ने बताया कि सर्दी में 130 किमी ट्रैकिंग के दौरान कई बार भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ा। यात्रा में शिवानी के साथ अन्य राज्यों से 15 ट्रेकर्स भी थे। 11 दिन का समय लगा। शिवानी इससे पहले भी अन्य ट्रैक कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रीखंड कैलाश, मणि महेश, आदि कैलाश, किन्नौर कैलाश, चादर ट्रैक कर चुकी है। शिवानी ने बताया कि इनके बड़े भाई ऋषभ भी एवेरेस्ट बेस कैंप किया है। साथ ही इनकी माता बंसन्ती देवी ने भी कैलाश मानसरोवर यात्रा पुर्ण कर चुकी है।