आईएसएस बुडानिया ने किया पर्यावरण दिवस पर गौशाला में पौधारोपण
गंगापुर (दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका गंगापुर अधिशाषी अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरपालिका द्वारा संचालित गौशाला में पौधरोपण किया । साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर आमजन से आव्हान किया की हमें भी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिये । पर्यावरण दिवस पर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने कहा कि पेड़ पौधे धरती का भोजन है पेड़ो से वातावरण शुद्ध रहता है इसलिए सभी को पेड़ लगाने चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश तेली ने नगरपालिका द्वारा संचालित गौशाला में पालिका द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की । इस पर गौवंश को और किस प्रकार की अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके उसके बारे में आवश्यक निर्देश भी प्रदान किये। आईएएस बुडानिया ने पालिका द्वारा लगभग 250 गौवंश की जा रही सेवा की सराहना करते हुए गौशाला में कार्यरत कर्मचारीगणो से भी गौशाला की व्यवस्था के बारे में चर्चा की ।