गंगापुर में तीन तस्करों सहित से पांच लाख रुपये की अवैध देशी शराब पकड़ी, दो वाहन बरामद
गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) गंगापुर थाना पुलिस ने 5 लाख रुपये की कीमत की अवैध देसी शराब पकड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो वाहन भी बरामद किए हैं। गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चँचल मिश्रा के निर्देश पर जिले में की जा रही शराब की धरपकड़ अभियान में गंगापुर थाना पुलिस को मुखबीर के जरिए अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली जिस पर विशेष टीम में पोटलां चौकी प्रभारी जेठमल,सिपाही निरंजन कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार का गठन किया गया और कबीर खेड़ा चौराहे पर नाकेबंदी शुरू की गई। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी की गतिविधि संदिग्ध लगी तो गाड़ी को रुकवा कर पूछताछ की गई तो संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर गोपाल सिंह पुत्र तेज सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी जामोली-भीलवाड़ा , बिहाड़ा – पंडेर निवासी रवि कहार पुत्र गणपत लाल कहार उम्र 27 वर्ष , सुनील पुत्र परमेश्वर सुवालका उम्र 25 वर्ष ने अवैध देसी शराब परिवहन की बात कबूल की । इसके बाद तीनों तस्करों से करीब 5 लाख रुपए की कीमत की अवैध देशी शराब की 180 पेटियां बरामद की साथ ही दोनों वाहनों को भी बरामद किया । जांच अधिकारी थानेदार नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से कड़ाई से पूछताछ कर और भी मामले का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।